इंजन क्रैंक होता है लेकिन स्टार्ट नहीं होता


💢इंजन क्रैंक होता है लेकिन स्टार्ट नहीं होता 💢

1)फ्यूल ऑयल प्रेशर नहीं है .

a)यदि फ्यूल टैंक में  फ्यूल आयल  नहीं है तो फ्यूल टैंक में  फ्यूल ऑयल भरेंगे.
b) एएफपी बी  यदि आफ या ट्रिप है में तो ऑन करेंगे.
 
c) फ्यूल  पंप मोटर में यदि कोई खराबी है तो उसको अटेंड करेंगे.
d) फ्यूल  पंप का वैक्यूम चेक करेंगे जो कि 55 से 60 सेंटीमीटर के बीच में होना चाहिए.
e) फ्यूल आयल सिस्टम में यदि मेरी कोई खराबी है तो उसको अटेंड करेंगे .

2) क्रैंकिंग आरपीएम कम है.

 a)बैटरी वोल्टेज चेक करें यदि कम है तो बैटरी को चार्ज करेंगे अथवा खराब बैटरी को बदलेंगे. 

3)ओ एस टी ए ट्रिप  है.

 a)ओ एस टी ए को रिसेट करेंगे 

4) डब्ल्यू डब्ल्यू गवर्नर का लूब ऑयल प्लन्जर  ट्रिप है.

a) डब्ल्यू डब्ल्यू  गवर्नर का लूब ऑयल प्लन्जर रिसेट  करेंगे.
5) गवर्नर में तेल कम है.

a) गवर्नर में तेल  भरेंगे जोकि मिनिमम एवं मैक्सिमम लेवल के बीच में होना चाहिए.

6) इ एच् गवर्नर में इस्ट्रॉन्ग इस्टेब्लाइज़िंग एक्शन नहीं हो रहा है.

 a)गवर्नर आयल प्रेशर चेक करेँगे यह लगभग 125 पी एस आई होना चाहिये यदि इससे कम है तो एडजस्ट करेंगे।

 b)ओ पी एस के यन सी कन्टेक्ट 71 -50 एफ को चेक करेंगे यदि कनेक्शन गलत या लूज़ है तो उसको अटेन्ड करेंगे.

c) सी के २/सी के आर 2 के यन सी कन्टेक्ट 50 यन -50 को चेक करेंगे.

d) ई सी पी पर लगे वायर नंबर 50 यम पर यदि सप्लाई नहीं है तो चेक करेंगे. 

 e)गवर्नर का एम्फेनॉल प्लग यदि लूज है तो उसे टाइट करेंगे. 

7)स्टार्ट बटन ख़राब है. 

a)स्टार्ट बटन का 71 -50 डी कन्टेक्ट तथा कनेक्शन चेक करेंगे यदि खराबी है तो अटेण्ड करेंगे.

8)एल डब्लू एस का 50 डी-50 जे कन्टेक्ट खुला है। 

a)वाटर टैंक में यदि पानी कम है तो भरेंगे। 

b)एल डब्लू एस का 3 वे काक का यदि 6 बजे कि पोजिसन में नहीं है तो 6 बजे की पोजीसन में करेँगे। 

c)एल डब्लुएस का आपरेसन चेक करेंगे यदि एल डब्लु एस खराब है तो बदलेंगे.

d) एल डब्ल्यू एस का कनेक्शन चेक करेंगे यदि खराबी है तो बदलेंगे. 

THANK YOU

🙏Plz read my other blogs also🙏


Comments